Teen ajoobe bhai | betal pachchishi

  Teen ajoobe bhai | betal pachchishi


Teen ajoobe bhai | betal pachchishi
Vikram betal ki kahaniya



Teen ajoobe bhai | betal pachchishi|अंग देश के एक गांव में एक धनी ब्राह्मण रहता था। उसके 3 बेटे थे। एक बार ब्राम्हण ने एक यज्ञ करना चाहा। उसके लिए एक समुद्री कछुए की जरूरत हुई। उसने तीनों भाइयों को कछुआ लाने को कहा। वे तीनों समुद्र पर पहुंचे। वहां उन्हें एक कछुआ मिल गया।

बड़े ने कहा- "मैं भोजनचंग हूं इसलिए कछुए को नहीं छुऊंगा।"Teen ajoobe bhai | betal pachchishi

मझला बोला-"मैं नारीचंग हूं मैं नहीं ले जाऊंगा।"

सबसे छोटा बोला-"मैं शैयाचंग हूं सो मैं नहीं ले जाऊंगा"

वो तीनों इस बहस में पड़ गए कि उनमें से कौन बढ़कर है। जब वे आपस में फैसला ना कर सके तो राजा के पास पहुंचे।


राजा ने कहा-"आप लोग रुके। मैं तीनों की अलग-अलग जांच करूंगा।"betal pachchishi ki kahaniya

इसके बार राजा ने बढ़िया भोजन तैयार कराया और तीनों खाने बैठे। Vikram betal stories in hindi

सबसे बड़े ने कहा-"मैं खाना नहीं खाऊंगा। इसमें मुर्दे की गंध आती है।"वह उठकर चला। राजा ने पता लगाया तो मालूम हुआ कि वह भोजन श्मशान के पास के खेत का बना था।

राजा ने कहा-"तुम सचमुच भोजनचंग हो, तुम्हें भोजन की पहचान है।"

रात के समय राजा ने एक सुंदर स्त्री को मझले भाई के पास भेजा। Vikram betal ki kahani


स्त्री जैसे ही वहां पहुंची कि मझले भाई ने कहा-"इसे हटाओ यहां से। इसके शरीर से बकरी की दूध की गंध आती है।"

राजा ने यह सुनकर पता लगाया तो मालूम हुआ कि वह स्त्री बचपन में बकरी के दूध पर पली थी।

राजा बड़ा खुश हुआ और बोला:-"तुम सचमुच नारीचंग हों।"

इसके बाद तीसरे भाई की बारी आई-तीसरे भाई को सोने के लिए सात गद्दो का पलंग दिया। जैसे ही वह उस पर लेटा की एकदम चीख कर उठ बैठा। लोगों ने देखा उसकी पीठ पर एक लाल रेखा खींची थी राजा को खबर मिली तो उसने बिछौने को दिखवाया। सात गद्दो के नीचे उसमें एक बाल निकला उसी से उसकी पीठ पर लाल लकीर हो गई थी।Teen ajoobe bhai | betal pachchishi


इसे भी पढ़ें:- योगी क्यों रोया फिर क्यों हंसा (betal pachchishi)


राजा को बड़ा अचरज हुआ उसने तीनों को एक-एक लाख असर्फियां दी।अब वे तीनों कछुए को ले जाना भूल गए, वहीं आनन्द से रहने लगे।betal pachchishi ki kahani

इतना कहकर बेताल बोला-"से राजन विक्रम! तुम बताओ, उन तीनों में बढ़कर कौन था?"

राजा विक्रम ने कहा- "मेरे विचार से सबसे बड़ा शैयाचंग था। क्योंकि उसकी पीठ पर बाल का निशान दिखाई और ढूंढ़ने पर बिस्तर में बाल भी पाया गया। बाकी दो के बारे में यह भी कहा जा सकता है कि उन्होंने किसी से पूछकर जान लिया होगा।"

इतना कहते ही बेताल फिर जाकर पेड़ पर लटक जाता है और फिर विक्रम उसे लेने जाते हैं।

Vikram betal pachchishi की अगली कहानी के लिए हमारी ब्लॉग पर बने रहें।Teen ajoobe bhai | betal pachchishi





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Happy Diwali wishes in hindi | happy Diwali status in hindi

रसगुल्ले की जड़ | Tenali raman stories in hindi | Tenali Raman Ki kahaniya

Satya ki jeet | Hindi kahani